भोपाल। छतरपुर निवासी माया चौसिया 10 साल बाद मां बनी हैं, वो भी कोरोना काल में। उन्होंने गुरुवार को भोपाल के एक निजी अस्पताल में एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है।
हैरानी की बात यह है कि माया अभी कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि उनके बच्चे स्वस्थ हैं। बता दें कि कोरोना काल के बीते 6 माह में राजधानी में ऐसी 30 से ज्यादा डिलीवरी हो चुकी हैं, जिसमें मां कोविड पॉजिटिव थीं और बच्चे निगेटिव।