इंदौर। सिनेमाघर दो सौ दिन बाद गुरुवार से एक बार फिर खुलने जा रहे हैं। फिलहाल नई फिल्में रिलीज नहीं होंगी। पीवीआर सिनेमा के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर गौतम दत्ता ने बताया, ऋषि कपूर, इरफान खान या सुशांत सिंह की फिल्में दिखाई जा सकती हैं। कुछ थिएटर आईपीएल के मैच दिखाने की योजना पर भी काम कर हैं। आईनॉक्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर आलोक टंडन ने बताया एक परिवार या ग्रुप के लोग पूरा सिनेमा हॉल लेकर पसंद की फिल्म देख सकते हैं। वे चाहें तो जन्मदिन की पार्टी भी कर सकेंगे। शो टाइम, इंटरवल सहित सारी सुविधाएं परिवार की मांग के अनुसार देंगे। मल्टीप्लेक्स में दो शो के बीच समय बढ़ाया गया है। इंटरवल इस तरह से प्लान किए जाएंगे कि एक समय में दो शो के लोग बाहर ना आएं।
खाने के ऑर्डर के लिए सीट पर ही क्यूआर कोड
फिल्म देखते समय खाने के ऑर्डर के लिए सीट पर ही क्यूआर कोड रहेगा। स्कैन करते ही मोबाइल पर मैन्यू दिख जाएगा। ऑर्डर दिखाकर काउंटर से खाना-नाश्ता ले सकेंगे।
सिंगल स्क्रीन में फिलहाल ज्योति व प्रफुल्ल ही खुलेंगे, ज्योति में दिखाएंगे पुरानी फिल्में
सेंट्रल सर्किट सिने एसोसिएशन के निदेशक बसंत लड्ढा व सदस्य आदर्श यादव के अनुसार सिंगल स्क्रीन में फिलहाल ज्योति और प्रफुल्ल टॉकिज ही खुलेंगे। ज्योति में पुरानी फिल्मों से शुरुआत होगी। बाकी के चार सिंगल स्क्रीन को लेकर फिलहाल असमंजस है कि वे खुलेंगे या नहीं।