इंदौर। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में लोन की सब्सिडी की राशि के गबन के मामले में साइबर सेल ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एक और ब्रांच मैनेजर अभिषेक नामदेव को गिरफ्तार किया है।
एसपी जितेंद्र सिंह के मुताबिक, पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि इसने आरोपी सोनू उर्फ सोहन पवार और पिंटू कजरे के साथ मिलकर फर्जी लोन करना, प्रि-इंस्पेक्शन रिपोर्ट, क्रेडिट इन्फार्मेशन रिपोर्ट, पोस्ट इंस्पेक्शन रिपोर्ट तैयार की थी। साइबर सेल पुलिस ने इसके पहले सहायक ब्रांच मैनेजर अरुण जैन को भी गिरफ्तार किया था। मामले में और भी आरोपी सामने आ सकते हैं।