डबरा SDM राघवेंद्र पांडेय का कोरोना वायरस से निधन

Posted By: Himmat Jaithwar
9/29/2020

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में पदस्थ एसडीएम राघवेंद्र पांडेय का कोरोना वायरस से निधन हो गया. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान आज सुबह वे कोरोना से जंग हार गए.

जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह पहले कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्होंने कोविड-19 चेकअप कराया था. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद वे एक सप्ताह से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे.

सोमवार की रात अचानक उनकी तबीयत विगड़ गई. जिससे उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी और मंगलावर की सुबह उनका निधन हो गया.

आपको बता दे कि सोमवार को ग्वालियर में कोरोना के 98 नए केस आए थे. इससे जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10331 हो गई है. हालांकि इनमें 8425 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 123 लोग इस महामारी से अब तक जान गवां चुके हैं.



Log In Your Account