रतलाम। जिला प्रशासन रतलाम द्वारा पहल करके लॉक डाउन में फंसे मजदूरों तथा अन्य व्यक्तियों को उनके घरों तक पहुंचा जा रहा है। शनिवार को रोडवेज बस स्टैंड से लगभग 1700 ऐसे व्यक्तियों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए 34 बसों से रवाना किया गया जो वर्तमान में रतलाम में रह रहे थे परंतु अपने घर जाना चाहते थे। इसके लिए प्रशासन द्वारा निःशुल्क बस तथा भोजन की व्यवस्था की गई थी। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी भी बस स्टैंड पर खड़े रहकर तमाम कार्रवाई का जायजा लेकर दिशा निर्देश दे रहे थे।
रोडवेज बस स्टैंड पर बसों को भी सैनिटाइज किया गया था। यात्रियों के भी हाथ सैनिटाइज करवाए गए थे। दूर जाने वाले यात्रियों को भोजन भी उपलब्ध कराया गया था। अपने घर जाने के इच्छुक व्यक्तियों को लेकर बसें अजमेर, ग्वालियर, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, इंदौर, भोपाल आदि स्थानों की ओर रवाना हुई।
क्रमांक-186/604/2020