अब हर घंटे 10 मरीज मिल रहे, बीते 9 दिन में 2315 पॉजिटिव आए; युवा पुलिसकर्मी की मौत, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी कोरोना संक्रमित

Posted By: Himmat Jaithwar
9/27/2020

भोपाल में रविवार को कोरोना के 303 नए केस सामने आए हैं। बीते नौ दिन में 2315 नए केस सामने आ चुके हैं। इसके अनुसार हर दिन औसतन 257 से अधिक और हर घंटे करीब 10 मरीज मिल रहे हैं। हालात यह हैं कि बीते नौ दिन में नए केस मिलने का आंकड़ा एक दिन में तीसरी बार 300 के पर पहुंच गया है। अब तक राजधानी में कुल 18072 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

एक युवा पुलिसकर्मी भी कोरोना से मौत हो गई। मौत का आंकड़ा भी 400 के पास 396 हो गया है। इधर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उन्होंने पहाड़ की यात्रा के अंतिम दिन भोपाल लौटने के कोरोना टेस्ट कराया था। उन्हें तीन दिन से बुखार आ रहा था।

उमा भारती की यह फोटो यात्रा के दौरान की है।
उमा भारती की यह फोटो यात्रा के दौरान की है।

हरिद्वार एवं ऋषिकेश के बीच क्वारैंटाइन

उमा भारती ने बताया कि आज अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अन्तिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना टेस्ट के टीम को बुलवाया। मुझे तीन दिन से बुखार आ रहा था। रिपोर्ट का कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मैं हरिद्वार एवं ऋषिकेश के बीच वंदे मातरम् कुंज में क्वारैंटीन हो गई हूं। चार दिन बाद फिर से टेस्ट कराऊंगी। एक दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था- बद्रीनाथ देवस्थान से जाने का कभी मन नहीं होता लेकिन अब मैं यहां से वापस लौट रही हूं। भगवान की तरह भारत के वंचित वर्ग मेरे चित्त में रहते हैं। उनके लिए वापस लौट आती हूं।

कोरोना से युवा पुलिसकर्मी की मौत

भोपाल में एक युवा पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत हो गई। थाना खजूरी के आरक्षक जितेंद्र कौशल को टाइफाइड होने पर दास दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ती गई। लंग्स में इंफेक्शन हो गया था। उनका चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार सुबह उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद देर रात उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पुलिस ने उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया।

भोपाल में नौ की स्थिति

दिन नए केस मौत
27 सितंबर 303 -
26 सितंबर 283 4
25 सितंबर 297 3
24 सितंबर 285 4
23 सितंबर 313 4
22 सितंबर 273 1
21 सितंबर 283 5
20 सितंबर 274 4
19 सितंबर 307 5



Log In Your Account