छिंदवाड़ा। कमलनाथ समर्थक छिंदवाड़ा कांग्रेस के युवा नेता बंटी पटेल के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। बंटी पटेल को गिरफ्तार कर तत्काल जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं। 18 सितंबर 2020 को बंटी पटेल ने सब डिविजनल मजिस्ट्रेट का मुंह काला कर दिया था।
पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह और युवा कांग्रेस नेता बंटी पटेल के नेतृत्व में 18 सितंबर 2020 शुक्रवार को छिंदवाड़ा के चौरई SDM कार्यालय में बाढ़ पीड़ित लोगों और किसानों को मुआवजा देने सहित 9 मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में नारेबाजी के दौरान बंटी पटेल ने SDM सीपी पटेल के चेहरे पर कालिख पोत दी। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बंटी पटेल पूरी तैयारी से आया था।
बंटी पटेल के खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है
पुलिस ने बताया कि बंटी पटेल के खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। बड़ा कलेक्टर द्वारा कांग्रेस नेता बंटी पटेल की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए गए हैं। समाचार लिखे जाने तक बंटी पटेल को गिरफ्तार नहीं किया गया था।