कोरोना पॉजिटिव पत्रकार के खिलाफ FIR, कमलनाथ के कार्यक्रम में था मौजूद

Posted By: Himmat Jaithwar
3/28/2020

मध्य प्रदेश में एक पत्रकार पर FIR दर्ज की गई है. यह पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इनके खिलाफ लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार करने का आरोप है. भोपाल पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात श्यामला हिल्स पुलिस थाने में इस पत्रकार के खिलाफ आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 188 (सरकारी सेवक के कानूनी आदेश की अवहेलना), धारा 269 (उपेक्षापूर्ण कार्य जिससे जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रमण फैलना संभाव्य हो), धारा 270 (परिद्वेषपूर्ण कार्य, जिससे जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रमण फैलना संभाव्य हो) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी से संबंधित सरकार के प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बता दें, जिस दिन कमलनाथ बतौर मुख्यमंत्री अपनी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, उस दिन यह पत्रकार उन्हें कवर करने पहुंचे थे. जबकि उनकी बेटी लंदन से लौटी थी. आम तौर पर जो भी लोग विदेशों से भारत आ रहे हैं उन्हें कोरोना निगेटिव पाए जाने के बाद भी आइसोलेट रखा जाता है. लेकिन यहां पर उस नियम का पालन नहीं किया गया. बाद में जांच के दौरान उनकी बेटी भी पॉजिटिव पाई गई और वह खुद भी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इस खबर के सामने आने के बाद से ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है. सीएम हाउस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के सभी विधायक और प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों समेत करीब 200 पत्रकार मौजूद थे. ऐसे में कई अन्य पत्रकारों ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है.

जाहिर है कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है साथ ही इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है.

वर्तमान में पत्रकार और उनकी बेटी दोनों इलाज के लिए भोपाल के एम्स में भर्ती हैं. पुलिस ने बताया कि 18 मार्च को पत्रकार की बेटी लंदन से भोपाल आईं थी. तब उन्हें होम क्वारनटीन रहने की सलाह दी गई थी.



Log In Your Account