जेईई मेन्स 2020 में मप्र में 99 से अधिक परसेंटाइल के सर्वाधिक चयनित विद्यार्थी कल्पवृक्ष इंदौर से है। सभी विद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय कल्पवृक्ष के शेड्यूल, पेरेंट्स और डायरेक्टर विजित जैन एवं गीतिका जैन को दिया।
विद्यार्थियों ने बताया कि लॉकडाउन जैसी विपरीत परिस्थिति में भी हमारे शेड्यूल को ऑनलाइन परिवर्तित कर प्रभावशाली तरीके से तैयारी करवाई गई। पूरे सप्ताह सुबह 8 से 1 बजे तक क्लासेस, 2 से 4ः30 बजे तक सेल्फ स्टडीज, 4ः30 से 6 बजे तक डेली टेस्ट एवं 6 से रात 9 बजे तक टेस्ट विश्लेषण और डाउट क्लीयरिंग सेशन होता है। इस वर्ष जेईई मेन्स में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत 53 फ्रेशर तथा 57 ड्रॉपर विद्यार्थियों ने 99 पर्सेंटाइल से ऊपर प्राप्त किए हैं।