साफ-सफाई से जुड़ीं रोज 650 से ज्यादा शिकायतें, स्वच्छ माेहल्ला पखवाड़ा शुरू, लेेकिन जगह-जगह लगे हैं कचरे के ढेर

Posted By: Himmat Jaithwar
9/8/2020

भोपाल। राजधानी की 400 से ज्यादा काॅलोनियों में साफ-सफाई से जुड़ी रोजाना 650 से ज्यादा शिकायतें हो रहीं हैं। पिछले चार दिनों में आईं 2500 से ज्यादा शिकायतों में से 250 शिकायतें आज भी लंबित हैं। यानी चार दिन में भी न तो कचरा उठ रहा है और न नालियां साफ हो रहीं हैं। हर बड़ी कॉलोनी में दो से तीन स्पॉट ऐसे हैं जहां कचरे के ढेर लगे रहते हैं।

नगर निगम ने सोमवार से स्वच्छ मोहल्ला पखवाड़ा शुरू किया है। निगम ने हर जोन में सफाई अभियान चलाया। लेकिन इसके बावजूद शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं।

डोर टू डोर कलेक्शन न होने की 50 शिकायतें

सोमवार को शहर में डोर टू डोर कलेक्शन न होने की 50 शिकायतें आईं। नालियों की सफाई न होने की 90 शिकायतें थीं और इतनी ही शिकायतें झाड़ू न लगने की है। वैैशाली नगर : काॅलोनी के भीतर जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। 4 दिन पहले सुनील दुबे ने शिकायत की लेकिन निगम अमला फौरी तौर पर कार्रवाई करके चलते बना। सुरूचि नगर: यहां मिट्‌टी का ढेर लगा हुआ है। मैनिट में चल रहे निर्माण की खुदाई से निकली यह मिट्‌टी नाले में बहते हुए कलवर्ट में आकर ढेर लग हुआ है।

सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए ही चलाया है अभियान
सफाई व्यवस्था के सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए ही स्वच्छ मोहल्ला पखवाड़ा शुरू किया गया है। एक पखवाड़े में सिस्टम की कमियों को समझने के साथ उनके सॉलूशन भी तलाशे जाएंगे। बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत करेंगे ताकि मोटिवेशन हो। और आम लोगों को भी सफाई अभियान से जोड़ा जाएगा।
-वीएस चौधरी कोलसानी, कमिश्नर, ननि



Log In Your Account