छात्र ने 10वीं की परीक्षा में सप्लीमेंट्री आने से दुखी होकर फांसी लगाई; युवक ने पारिवारिक विवाद में जान दी

Posted By: Himmat Jaithwar
8/28/2020

भोपाल। भोपाल के हबीबगंज थानाक्षेत्र में 19 साल के छात्र और 20 साल के युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। 10वीं का छात्र परीक्षा में सप्लीमेंट्री आने के बाद से ही तनाव में था। वहीं, युवक ने पारिवारिक विवाद के बाद फांसी लगा ली।

केस 1: 12 नंबर स्टॉप निवासी 19 साल का आशीष जाटव पिता रामरत्न जाटव 10वीं का छात्र था। उसने गुरुवार रात करीब 10.30 बजे फांसी लगा ली। परिजन उसे अस्पताल भी ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन ने बताया कि पिछले साल आशीष 10वीं में फेल हो गया था। इस बार भी उसे सप्लीमेंट्री आ गई। इससे वह मानसिक तनाव में था। वे उसे समझाते थे, लेकिन वह तनाव से उबर नहीं पाया।

केस 2: पीसी नगर निवासी 20 साल के विशाल कोठारी पिता विजय कोठारी ने गुरुवार शाम फांसी लगा ली। हबीबगंज थाने के एसआई प्रकाश ने बताया कि विशाल घर में अकेला था। परिजन जब घर पहुंचे, तो वह फंदे पर झूलता मिला। वे उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक युवक ने पारिवारिक विवाद में जान दे दी।



Log In Your Account