भोपाल में भारी बारिश से घुंसी नदी में बाढ़ आई; एक परिवार रातभर फंसा रहा, सुबह एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया

Posted By: Himmat Jaithwar
8/22/2020

राजधानी में 24 घंटे से जारी भारी बारिश के चलते भोजपुर रोड पर घुंसी नदी में बाढ़ आ गई। इससे यहां के छान गांव में पानी घुस गया और एक परिवार का घर पूरी तरह से डूब गया। परिवार बच्चों समेत फंस गया। जब इसकी जानकारी जिला प्रशासन को मिली तो वहां पर एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करने भेजी गई। एक घंटे की मशक्कत के बाद छान गांव में फंसे इस परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

गांव के हरिनारायण कीर और उनके बच्चे जानवरों के साथ रात से वहां पर फंस गए थे। जिला प्रशासन की तरफ एसडीआरएफ की टीम और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनकी निगरानी में एसडीआरएफ की टीम ने सुबह छान गांव में फंसे परिवार को नदी से बाहर निकाला। सभी लोग सुरक्षित और स्वस्थ हैं।

शिवराज ने कहा- 24 घंटे एक्टिव रखें कंट्रोल रूम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारी बारिश को देखते हुए राजधानी में कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी संभागायुक्त को इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें। इसके पहले भारी बारिश के कारण जलभराव के हालात का जायज़ा लेने के लिए कलेक्टर अवनीश लवानिया और डीआईजी इरशाद वली रात से ही शहर का दौरा कर रहे हैं। अफसरों की टीम ने साकेत नगर, सेफिया कॉलेज, बाल विहार और पुराने भोपाल के क्षेत्रों का दौरा किया। भोपाल शहर में अधिक बारिश से शहर की स्थिति देखने के लिए कलेक्टर ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

भोपाल में भदभदा के दो गेट खोले गए
इधर, भोपाल में 24 घंटे से हो रही भारी बारिश के चलते भदभदा डैम के दो गेट सुबह खोल दिए गए हैं। इस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है। इसके साथ बड़े तालाब में 1665.80 फीट पानी भर गया है। फुल टैंक लेबल 1666.80 फीट है। यानी एक फीट पानी भरने के बाद फुल लेबल हो जाएगा। 24 घंटे में शहर में करीब 225 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। हबीबगंज अंडरब्रिज पर शुक्रवार दोपहर बाद ही कमर से ऊपर तक पानी भर गया, जिससे यहां कई वाहन फंसते रहे। एक कार तो लगभग डूब गई थी और आवागमन बुरी तरह प्रभावित रहा।



Log In Your Account