रतलाम। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अशोक नगर में ग्रीन सिटी कॉलोनी में झंडा वंदन किया गया । इसके बाद मिठाई बांटकर आजादी का जश्न मनाया गया ओर तिरंगे झंडे का वितरण किया गया। साथ ही देश के लिए अमन चैन की दुआ मांगी गई । इस अवसर पर कांग्रेसी नेता अशरफ बेलिम, कलाईगर समाज सदर हाजी इमरान ताज, नायब सदर इमरान खोकर, एहसान खोकर, रिज़वान अब्दुल्ला, जानी भाई,अल्ताफ खोकर, अकरम खोकर, अजहर बेलिम, रशीद मजहर खोकर, चिंकी, इक़बाल चाचा,लाला गोरी, मो जुनेद आदि उपस्थित थे।