भोपाल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में भालू ने ग्रामीणों पर हमला Bear attacked कर दिया। भालू के हमले मेे दो लोगों की मौत two killed हो गई। घटना गुरूवार दोपहर 2 बजे की है। दो युवकें के मौत के बाद ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने दोनों युवकों के शव को रखकर प्रदर्शन भी करते हुए मुआवजा की मांग की। पीएम कराने से किया मना ग्रामीणों का कहना था कि जब तक भालू को नहीं पकड़ा जाता तब तक शव का पीएम नहीं होने देंगे। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से भालुओं का मूवमेंट है। इसकी जानकारी वन विभाग forest department को पहले ही दे चुके है। उसके बाद भी वन विभाग भालूओं को पकड़ने की कोई कार्रवाई नहीं किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरूवार देर शाम तक वन विभाग की टीम को घेरे रखा और पीएम नहीं होने दिया। मुआवजा की मांग दोनों युवकों के मौत के बाद ग्रामीण प्रशासन से मुआवजा की मांग की। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के हिरवार के पतेरा टोला रोड से लगे जंगल में भालुओं का मूवमेंट रहता है। जानकारी के अनुसार बब्लू सिंह 20 वर्ष और जगतदेव सिंह 22 वर्ष मवेशियों को चरने के लिए जंगल गए थे तभी भालू ने हमला कर दिया। जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे बताया गया कि जंगल के नजदीक भालू और उसके बच्चे घूम रहे थे। ग्रामीणों को देखते ही भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू के हमला करने पर दोनों युवक जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे। खदेडऩे का प्रयास किया युवकों की चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए दौड़े और खदेडऩे का प्रयास किया। इस दौरान भालू ने बाकी ग्रामीणों पर भी हमला कर दिया। इस प्रयास में तीन लोग घायल हो गए। ग्रामीण प्रयास करने के बाद भी दोनों युवकों को नहीं बचा सके। भालू के हमले में दोनों बब्लू सिंह और जगतदेव सिंह की मौत हो गई। समझाइश दी जा रही ब्यौहारी थाना क्षेत्र में भालुओं के हमले से दो ग्रामीणों की मौत की जानकारी मिली है। तीन लोग घायल हैं। ग्रामीण पीएम न कराने पर अड़े हैं। समझाइश दी जा रही है। वन विभाग की टीम रेस्क्यू कर भालुओं को क्षेत्र से खदेड़ेगी। विद्याभूषण मिश्रा, एसडीओ वन विभाग, ब्यौहारी