किस्मत का खुला ताला, देखते ही देखते मजदूर बन गया लखपति

Posted By: Himmat Jaithwar
8/7/2020

पन्ना. पन्ना की धरती हीरा उगलती है। यहां पर मजदूरों की किस्मत अचानक से चमक जाती है। देखते ही देखते खाकपति से लाखपति बन जाते हैं। एक बार फिर से हीरा खदान में काम कर रहे मजदूर की किस्मत चमकी है। उसे एक साथ 3 हीरे मिले हैं। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है है। मजदूर ने पन्ना स्थित हीरा कार्यालय में उसे जमा करा दिया है।
 
दरअसल, कोरोना के कारण मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा हैं। लेकिन पन्ना की धरती बेशकीमती रत्न उगल रही है, जिस कारण पन्ना के युवाओं के साथ-साथ गरीब मजदूर हीरा खदानों में काम करने के लिए उत्सुक हो रहे हैं। गुरुवार को पन्ना की जरुआपुर उथली खदान से एक मजदूर को एक साथ 3 हीरे मिले हैं।


हीरे की कीमत 30 लाख बताया जा रहा है

मजदूर को मिले हीरे का वजन करीब साढ़े 7 कैरेट बताया जा रहा है है। जिसमें एक 4.43, दूसरा 2.16 और तीसरा 0.93 कैरेट का है। मजदूर को मिले हीरे की अनुमानित कीमत 20 से 30 लाख रुपये बताई जा रही है। हीरे मिलने के बाद मजदूर खुशी से खदान में ही उछल पड़ा था। मजदूर ने अपने साथियों के साथ हीरा कार्यालय पहुंचकर उसे जमा करा दिया है।
 

नीलामी के बाद मिलती है राशि

जानकारी के अनुसार, जरुआपुर में मजदूर को दिसंबर 2020 तक के लिए एक खदान पट्टा पर दिया गया था। इन्हें 3 हीरा मिला है। उन्होंने कहा कि 3 में एक उज्जवल और 2 कम उज्जवल के किस्म के हीरे हैं। बताया जाता है कि नीलामी के बाद मजदूर को राशि मिलेगी।



Log In Your Account