संक्रमितों की संख्या 36714 तक पहुंची, एक दिन में 830 नए मरीज मिले, 838 ठीक होकर घर लौटे, देश में एक्टिव केस मामले में 16वें नंबर पर आया प्रदेश

Posted By: Himmat Jaithwar
8/7/2020

मध्य प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 36 हजार 714 तक पहुंच गई है। बीते चौबीस घंटे में 830 नए केस सामने आए, तो 838 लोग ठीक होकर घर पहुंचे। इधर, 17 लोगों की कोरोना के कारण जान चली गई। अब तक प्रदेश में संक्रमण से 946 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या के मामले में मध्यप्रदेश 16वें नंबर पर है। इधर, राजधानी भोपाल में शुक्रवार को एक बार फिर 150 नए केस मिले हैं।

प्रदेश में अब सिर्फ रविवार को ही संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। यह फोटो भोपाल के टीटी नगर स्थित न्यू-मार्केट की है।

मप्र में सिर्फ रविवार को संपूर्ण बंद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब लॉकडाउन केवल सप्ताह में एक दिन रविवार को रहेगा तथा कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। जिलों की विशेष परिस्थितियां होने पर राज्य स्तर से अनुमति लेकर ही लॉकडाउन के संबंध में कोई अन्य कार्रवाई की जा सकेगी। गुरुवार को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा है कि कोरोना के एक्टिव प्रकरणों में देश में तुलनात्मक रूप से मध्यप्रदेश 16वें स्थान पर आ गया है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 8716 है। प्रारंभ में मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही थी, परंतु पिछले कुछ दिनों में पूरे देश के साथ ही मध्यप्रदेश में भी एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी। अब नए पॉजीटिव मरीजों की तुलना में ठीक होकर घर जा रहे मरीजों की संख्या अधिक है। प्रदेश में रिकवरी रेट 73.6% हो गई है।

जल्द जारी होगी होम आइसोलेशन की गाइडलाइन
बिना लक्षण वाले मरीजों को 'होम आइसोलेशन' तथा संदिग्ध मरीजों को 'होम क्वारैंटाइन' किए जाने के लिए विस्तृत गाइड लाइन स्वास्थ्य विभाग जल्द ही जारी करेगा। इससे स्वेच्छा से 'होम आइसोलेशन' या 'होम क्वारैंटाइन' होने वालों की मदद की जा सकेगी। अभी प्रदेश की कोरोना मृत्युदर 4.32% है। कोरोना की मृत्युदर किस प्रकार कम की जाए, इसके लिए अशासकीय विषय विशेषज्ञों से भी राय ली जाएगी। प्रदेश के चार जिलों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर एवं जबलपुर में कोरोना के सर्वाधिक मरीज हैं।

कोरोना अपडेट्स

यहां 10 से अधिक कोरोना के नए केस मिले
भोपाल में 150, इंदौर 157, ग्वालियर 89, जबलपुर में 77, उज्जैन में 13, खरगौन में 28, बड़वानी में 27, भिंड में 17, धार में 19, रीवा में 14, रायसेन में 11, होशंगाबाद में 19, दमोह में 22, सतना में 10, कटनी में 13, झाबुआ में 18 और सिंगरौली में 14 बीते चौबीस घंटे में नए केस मिले।

खरगौन में 100 वर्ष की वृद्धा ने कोरोना को हराया
खरगौन जिले की वृद्ध महिला रूकमणि देवी पति खुशाल चौहान ने कैंसर से पीड़ित होने के बाद भी वे कोरोना को परास्त कर दिया है। समय पर इलाज करवाने के कारण यह संभव हो सका है। बड़वाह की सुराणा नगर वासी रूकमणि देवी 21 जुलाई को कोरोना पॉजीटिव आई थीं। वे कैंसर से भी पीड़ित थीं। रूकमणि को 'होम आइसोलेशन' किया गया तथा डॉक्टर्स की निगरानी में इलाज हुआ। इस दौरान उन्होंने योग, प्राणायाम भी निरंतर जारी रखा। सही इलाज, नियमित दिनचर्या तथा आत्मबल से रूकमणि ने कोरोना को हरा दिया।

छतरपुर में 2 माह के बच्चे ने कोरोना से जंग जीती
छतरपुर जिले के खजुराहो में रहने वाला एक दंपति जो दिल्ली में काम करता था। उसके यहां 13 जून को एक शिशु का जन्म हुआ। उस वक्त मां कोरोना से संक्रमित थी। बच्चे को जन्म देने के कुछ समय बाद वह दंपति अपने गांव लौट आए। एक महीने के बाद जब बच्चा बीमार हुआ, तो उसका कोविड टेस्ट करवाया गया। शिशु की रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर उसे खजुराहो कोविड केयर सेंटर में रखा गया। इलाज के दौरान भी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए शिशु को स्तनपान कराना जारी रखा गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के नियमानुसार भी नवजात को किसी भी अवस्था में मां का दूध देने की अनुशंसा की जाती है और इससे शिशु की रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ती है। इस दंपति ने भी स्तनपान के निर्देशों को माना, उसका पालन किया। इसका नतीजा यह हुआ कि शिशु कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो गया।

7 कोरोना स्कवाड संचालित
ग्वालियर जिले गत एक सप्ताह में पॉजिटिविटी रेट 10% है। जिले में मास्क न पहनने आदि पर अभी तक 22 लाख रुपए के चालान काटे गए हैं। मास्क न पहनने पर प्रत्येक व्यक्ति पर 100 रूपए का जुर्माना किया जा रहा है। उन्हें नि:शुल्क मास्क दिए जाते हैं। शहर को 7 क्षेत्रों में बांटकर 7 कोरोना स्कवाड चलाए जा रहे हैं।

जेलों में 137 कैदी अब तक संक्रमित
जेलों में लगभग 137 कैदी संक्रमित पाए गए हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि जेलों में कैदियों के परिजनों से मुलाकात की वर्चुअल व्यवस्था की गई है। इसके अलावा उनकी टैस्टिंग व क्वारैंटाइन की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है। सिंगरौली जेल में स्थान कम होने से अन्य स्थान की व्यवस्था भी की जा रही है।



Log In Your Account