पांच बहनों के बीच इकलौते भाई ने रक्षाबंधन के दूसरे दिन फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार बलराम पिता शिवनारायण पाटीदार (23) ने मंगलवार दोपहर को घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उस दौरान परिवार के सभी सदस्य खेत पर थे। सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और बलराम को फंदे से नीचे उतारा। सूचना पर मौके पर पहुंची सैलाना पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए सैलाना स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
सभी बहनों की हो चुकी शादी, भाई अविवाहित था
मृतक पांच बहनों में सबसे छोटा और इकलौता भाई था। पांचों बहनों की शादी हो चुकी थी। पारिवारिक कारणों के चलते एक बहन घर पर ही रह रही थी। बहनों की शादी सैलाना, कनवास, आम्बा और धामेड़ी में हुई थी। पांचों बहनों ने सोमवार को रक्षाबंधन पर्व पर भाई की कलाई पर राखी बांधकर उससे सुरक्षा का वचन लिया था उन्हें नहीं पता था कि भाई यह कदम उठा लेगा। बलराम अविवाहित था। बताया जाता है कि पिछले एक माह से बलराम की तबीयत खराब थी। उसका इलाज चल रहा था।