राजधानी में 3 अगस्त तक रहने वाले लॉकडाउन के चलते रक्षाबंधन पर किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। ऐसा पहली बार हो रहा है जब त्योहार पर सभी दुकानें बंद रहेंगी और लोग घरों में कैद रहेंगे। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि सोमवार को लॉकडाउन का अंतिम दिन है। जो गाइडलाइन लॉकडाउन के लिए जारी की गई थी उसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं दी जा रही है। लोग घर पर ही रहकर त्योहार मनाएं। बाहर न निकलें। कहीं भी जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
इधर, मंगलवार को लॉकडाउन खुल जाएगा। सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के बाजारों में लॉकडाउन खुलने के बाद कड़ी नजर रखें। बाजारों के अलावा उन क्षेत्रों की दुकानों पर भी नजर रखी जाए, जो कॉलोनियों के अंदर हैं और जहां भीड़ लगती है।