रतलाम। कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत जिले में लागू लॉक डाउन के दौरान प्रतिबंध शिथिल अवधि में कालाबाजारी की रोकथाम के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा चार दलों का गठन किया गया है। विभिन्न स्रोतों से जानकारी के अनुसार प्रतिबंध शिथिल अवधि के दौरान कई स्थानों पर खाद्य सामग्री की दुकानों पर मूल्य से अधिक दाम पर सामग्री विक्रय किए जाने संबंधी सूचना प्राप्त हुई है। इस परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर द्वारा दल गठन किया जाकर खाद्य सामग्री दुकानों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
गठित किए गए दलों के तहत पुलिस थाना स्टेशन रोड क्षेत्र में आने वाली खाद्य सामग्री की दुकानों की जांच हेतु नायब तहसीलदार सुश्री पूजा भाटी, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री उमेश पांडे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आर.आर. सोलंकी का दल गठित किया गया है। पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली खाद्य सामग्री की दुकानों की जांच के लिए नायब तहसीलदार श्री मुकेश सोनी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि खांबेटे तथा ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमती सारिका अग्रवाल का दल गठित किया गया है। इसी तरह पुलिस थाना माणकचौक क्षेत्र अंतर्गत आने वाली खाद्य सामग्री की दुकानों की जांच के लिए नायब तहसीलदार श्री नवीन गर्ग, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री यशवंत शर्मा तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री मोहित मेघवंशी का दल गठित किया गया है। पुलिस थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र अंतर्गत आने वाली खाद्य सामग्री दुकानों की जांच के लिए नायब तहसीलदार सुश्री पीहू कुरील, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती प्रीति मंडोरिया, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री राम नरेश दिवाकर का दल गठित किया गया है।
जांच दल में शामिल अधिकारी अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर खाद्य सामग्री की दुकानों पर जांच करेंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे एवं जिला दंडाधिकारी को अवगत कराएंगे।