अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए इंदौर की तरफ से 11 किलो चांदी की शिला, भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव का जल और मिट्टी भी भेजी जाएगी।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि ये सामग्री लेकर नीरज याग्निक साइकिल से अयोध्या जा रहे हैं। वे रविवार सुबह 5 बजे निकलेंगे। 960 किमी का सफर 72 घंटे में पूरा होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि 5 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर शंख, घंटी, थालियां बजाएं। इस मौके पर पितृ पर्वत पर रात को 10 हजार दीपक जलाएंगे। इसे दिवाली जैसा उत्सव का रूप देंगे।