मंडला-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर बिछिया थाना क्षेत्र में ट्रक और पिकअप लोडर वाहन में टक्कर होने से 4 लोगों की मौत हो गई। घटना हनुमान नाला के पास की है।
मंडला एएसपी विवेक कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह एक लोहे से भरा ट्रक रायपुर से मंडला की तरफ आ रहा था। जबकि पिकअप वाहन मंडला से रायपुर की तरफ जा रहा था। यहां हनुमान नाला के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे पिकअप सवार 3 लोगों समेत ट्रक ड्राइवर की घटनास्थल पर मौत हो गई।
दोनों वाहनों की टक्कर इतनी तेज थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। पिकअप वाहन को उठाने के लिए जेसीबी बुलानी पड़ी। टक्कर के बाद शव दोनों वाहनों के बीच में फंस गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने वाहनों के अगले हिस्से को गैस कटर से काटा। चारों मृतकों को बिछिया पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। पुलिस मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है।