अवैध मास्क जप्त किया, कार्यवाही में पीछे हटा प्रशासन

Posted By: Himmat Jaithwar
3/23/2020

₹2 50 पैसे का मास्क 17 रुपए में, विभाग की गोलमोल कार्यवाही

रतलाम। कोरोना वायरस के चलते रतलाम में प्रशासन अलर्ट है वही अधिक दामों पर सामग्री बेचने वालों पर भी प्रशासन ने कार्रवाई करने की बात कही है लेकिन रतलाम में गुलमोहर कॉलोनी स्थित एक मकान से 5000 से अधिक मास्क स्वास्थ विभाग ने जप्त किए है बताया जाता है कि यह मास्क चेतन टाक ने बांटने के लिए सन्नी जैन से ₹17 मैं खरीदे थे।
कार्रवाई करने पहुची ड्रैग इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके पर पंचनामा बनाया है और बिल उपलब्ध कराया गया लेकिन बिल पर सील  नहीं होने से मास्क जप्ती  में लिए हैं बिल प्रस्तुत करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

₹2 .50 पैसे का मात्र ₹17 में
जब्ती के दौरान बात सामने आई कि मास्क की खरीदी कीमत ₹2.50 पैसे हैं, लेकिन सनी जैन ने मास्क चेतन टाक को ₹17 की कीमत में बेचे थे मौके पर मास्क की  मात्रा ₹5000 पाई गई वहीं सनी जैन द्वारा बताए गए बिल में मास्क की मात्रा 2000 दर्शाई गई है। 
लेकिन फिर भी प्रशासन गोल-गोल कार्रवाई कर मौके से निकल गया।



Log In Your Account