मध्यप्रदेश में सत्ता से संगठन तक सब के सब कोरोना पॉजिटिव

Posted By: Himmat Jaithwar
7/30/2020

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मध्यप्रदेश में सत्ता से लेकर संगठन के शीर्ष पर मौजूद सभी लोग (मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संगठन महामंत्री सुहास भगत और अब प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा) संक्रमित दर्ज हो गए हैं। 

चुनावी कार्यक्रमों से कोरोना संक्रमण का विस्तार हुआ 

कोरोनावायरस की शुरुआत में भोपाल में तबलीगी जमात के लोगों के कारण संक्रमण फैला था परंतु अनलॉक के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुरू हुए ताबड़तोड़ पॉलीटिकल इवेंट्स महामारी का कारण बनते नजर आ रहे हैं। कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार और संगठन में कोरोनावायरस संक्रमित नेताओं की संख्या हर रोज बढ़ रही है। पॉजिटिव पाए जाने वाले नेता किसी ना किसी चुनावी कार्यक्रम में है शामिल थे। 

गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे नेता और नौकरशाह 

चौंकाने वाली बात यह है कि पूरे मध्यप्रदेश में 30000 से ज्यादा नागरिकों के प्रभावित हो जाने के बावजूद मध्य प्रदेश के नेता और नौकरशाह कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्धारित की गई केंद्रीय गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। सरकारी दौरों पर ब्यूरोक्रेट्स सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते और कैमरा देखते ही फेस मास्क नीचे कर लेते हैं। नेताओं की हालत इससे ज्यादा बुरी है। राजनीतिक कार्यक्रमों में इतनी भीड़ जताई जा रही है कि दो लोगों के बीच से हवा निकलना मुश्किल हो जाए। जहां तक फेस मास्क की बात है तो मध्य प्रदेश के गृहमंत्री खुद फेस मास्क नहीं लगाते, किसी और से क्या उम्मीद की जाए।



Log In Your Account