प्रदेश में सातवां स्थान पाने वाली छात्रा कोयना से कृषि मंत्री ने वीडियो कॉल से की चर्चा

Posted By: Himmat Jaithwar
7/29/2020

असफलता का अर्थ है कि हमने सफलता के लिए दिल से प्रयास नहीं किया, लेकिन दृढ़ इच्‍छाशक्ति वालों के कदम सफलता चूमती है। प्रदेश में गणित विषय में टाॅप टेन सूची में सातवां स्‍थान पाने वाली कुमारी कोयना नीलेश जैन से वीडियो काॅल पर चर्चा करते हुए स्‍थानीय विधायक एवं प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री कमल पटेल ने यह बात कही। म.प्र. राज्‍य कर्मचारी संघ के संभागीय अध्‍यक्ष प्रदीप कुमार रिछारिया, बीआरसी जीआर चौरसिया, राज्‍य अध्‍यापक संघ के प्रांतीय महामंत्री अशोक कुमार देवराले, उमाकांत वर्मा ने कोयना के घर जाकर गुलदस्‍ता भेंट कर मिठाई खिलाई। इस दौरान शिक्षिका मां रचना जैन मौजूद थे।



Log In Your Account