मंदसौर की प्रिया और रिंकू साइंस में 495, रीवा की खुशी आर्ट्स में 486 और कॉमर्स में नीमच के मुफद्दल 487 मार्क्स के साथ टाॅपर; पिछले साल से 3.56% गिरा रिजल्ट

Posted By: Himmat Jaithwar
7/27/2020

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 3 बजे 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें कला वर्ग में रीवा जिले की खुशी सिंह 486 नंबर के साथ टॉपर रहीं। उन्होंने 97.2% अंक पाए। विज्ञान-गणित वर्ग से मंदसौर की प्रिया और रिंकू के 495-495 अंक आए। काॅमर्स से नीमच के मुफद्दल ने 487 अंक पाकर पहला स्थान बनाया। इस बार 68.81% रेगुलर और 28.70% प्राइवेट स्टूडेंट पास हुए। पिछले साल एमपी बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट 72.37% रहा था। इस बार 3.56% कम स्टूडेंट पास हुए। हालांकि, एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। छात्राएं 73.40% पास हुईं, जबकि 64.66% छात्र सफल रहे।

बोर्ड के पीआरओ एसके चौरसिया ने बताया कि इस बार 8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए। रिजल्ट ऑनलाइन देखा जा सकता। लॉकडाउन के कारण कोई कार्यक्रम नहीं हुआ। छात्र 4 सरकारी वेबसाइटों के अलावा मोबाइल ऐप पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।

सरकारी स्कूलों का 71.43% और प्राइवेट स्कूल का 64.93% रहा
एक बार फिर सरकारी स्कूलों का परिणाम बेहतर रहा है। इस बार शासकीय स्कूल में 71.43% और प्राइवेट स्कूल में 64.93% छात्र-छात्राएं पास हुए।

कला वर्ग से टॉपर

नाम जिला अंक स्थान
खुशी सिंह रीवा 486 पहला
मधुलता सिलावट नरसिंहपुर 479 दूसरा
निकिता पाटीदार नीमच 476 तीसरा
रियांशी शाक्यवार राजगढ़ 474 चौथा
निराली शर्मा दतिया 473 पांचवां

विज्ञान-गणित वर्ग के टॉपर

नाम जिला अंक स्थान
प्रिया मंदसौर 495 पहला
रिंकू बथरा मंदसौर 495 पहला
हरीश कारपेंटर मंदसौर 491 दूसरा
नरेंद्र कुमार पटेल छतरपुर 489 तीसरा
साक्षी मिश्रा होशंगाबाद 487 चौथा
आशीष कुशवाहा जबलपुर 487 चौथा
दिव्यांश ओझा शिवपुरी 486 पांचवां

वाणिज्य वर्ग के टॉपर

नाम जिला अंक स्थान
मुफद्दल अरवीवाला नीमच 487 पहला
प्रियांशी यादव देवास 480 दूसरा
निकिता भार्गव विदिशा 480 दूसरा
आंचल जैन भोपाल 479 तीसरा
कृतिका भाटी देवास 477 तीसरा
सचिन पटवारे हरदा 477 तीसरा
समीक्षा मोगरा रतलाम 475 पांचवां
चंद्रशेखर लोधी विदिशा 475 पांचवां
अमन जैन रायसेन 475 पांचवां
प्रियंका पटेल जबलपुर 475 पांचवां

मेधावी छात्रों के लिए लैपटॉप योजना फिर शुरू
मेधावी विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप देने की योजना फिर शुरू हो गई। 12वीं परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाएंगे। उन्हें 25 हजार रुपए और सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी काम कर रहे हैं। उन्होंने रविवार को समीक्षा बैठक के बाद इसकी घोषणा की। 2019-20 के लिए एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में टॉपर स्टूडेंट्स को योजना का लाभ मिलेगा। लैपटॉप प्राइवेट और नियमित दोनों तरह के छात्रों को दिए जाएंगे।

स्कूल शिक्षा मंत्री की अपील-
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने रिजल्ट आने पर बच्चों और उनके अभिभावकों से अपील की। मंत्री ने कहा कि जिनका रिजल्ट अच्छा है, उनको बधाई और जिनका रिजल्ट उनकी इच्छा के अनुरूप ना आए तो वह चिंता ना करें- सरकार की योजना रुक जाना नहीं के तहत फिर से प्रयास करें। 75% से ज्यादा नंबर लाने वाले एससी-एसटी के बच्चों को लैपटॉप दिया जाएगा।

रेगुलर में कुल 4,54,008 छात्र-छात्राएं पास
6,59,729 रेगुलर परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इनमें से 2,77,750 परीक्षार्थी प्रथम आए। 1,61,544 परीक्षार्थी द्वितीय, 14,704 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी और 10 परीक्षार्थी उत्तीर्ण श्रेणी आए। इस तरह कुल 4,54,008 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफल हुए। जिनका परीक्षाफल 68.81% रहा है। 97960 रेगुलर परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। 835 रेगुलर छात्रों के रिजल्ट अंकों की पुष्टि न हो पाने के कारण बाद में घोषित किए जाएंगे।

प्राइवेट में 35429 परीक्षार्थी पास
1,23,406 प्राइवेट परीक्षार्थियों के परीक्षाफल घोषित कर दिए गए। इनमें से 8004 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 21021 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में, 6392 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस तरह कुल 35429 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए। परीक्षा परिणाम 28.70 प्रतिशत रहा। 23577 प्राइवेट परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। 856 परीक्षार्थियों के परीक्षाफल अंकाें की पुष्टि न हो जाने के कारण बाद में घोषित किए जाएंगे।

12वीं के बचे पेपर दोबारा हुए थे
12वीं हायर सेकंडरी स्कूल के लिए परीक्षा के बाकी पेपरों की परीक्षा ली गई थी। ये परीक्षाएं 8 जून से 16 जून के बीच हुईं। हालांकि, इनमें भी शामिल नहीं हो पाने वाले छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा। इनके लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी।

30 साल में पहली बार दोनों रिजल्ट अलग-अलग
लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं भी स्थगित कर दी थीं। इसमें 20 मार्च से 31 मार्च तक होने वाले सभी एग्जाम थे। 1 से 11 अप्रैल तक चलने वाली दिव्यांग छात्रों की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई। 30 साल में पहली बार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट अलग-अलग घोषित किए गए।

31 जुलाई तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद
इससे पहले राज्य शिक्षा विभाग ने संक्रमण के चलते सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए थे। प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 30 जून तक तक सरकारी और निजी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद करने का निर्णय लिया था। बाद में इसे 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया।

यहां रिजल्ट देखे जा सकते हैं

  • www.mpresults.nic.in
  • www.mpbse.mponline.gov.in
  • www.mpbse.nic.in
  • https://www.fastresult.in

मोबाइल फोन ऐप

  • गूगल प्ले स्टोर पर MPBSE MOBILE APP, MP Mobile और FastResult App पर
  • Window App Store पर MP Mobile App पर

ऐसे देख सकते हैं परिणाम

  • अधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर लॉग-इन करें।
  • एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 पर क्लिक करें।
  • नया पेज कुछ नए ऑप्शन के साथ खुल जाएगा।
  • यहां पर अपना रोल नंबर भरें। दूसरे में एप्लीकेशन नंबर भरें।
  • सभी जानकारियों को जांचकर उसमें पूरी डिटेल भर दें।
  • ओके करते ही एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • इसकी पीडीएफ फाइल ले सकते हैं।



Log In Your Account