भोपाल: भोपाल में बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर(Pragya Thakur) ने कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए बड़ा बयान दिया है। प्रज्ञा ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से अपील की है की। कोरोना महामारी को समाप्त करने और लोगों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए 5 अगस्त तक रोजाना हनुमान चालीसा(Hanuman chalisa) का पाठ करें।
उन्होने कहा है कि हनुमान चालीसा का 5 बार पाठ करें और 5 अगस्त को अनुष्ठान का रामलला की आरती के साथ घरों में दीप जलाकर समापन करें। प्रज्ञा ठाकुर ने ट्वीट करते हुए कहा है कि प्रदेश में 4 अगस्त को लॉकडाउन खत्म हो जाएगा।
लेकिन इस अनुष्ठान का समापन 5 अगस्त को करेंगे। क्योंकि प्रभु श्री राम की कृपा से अयोध्या में भव्य रामलला के मंदिर का भूमिपूजन है। हम सब 5 अगस्त का दिन दीपावली की दीप जलाकर तरह मनाएंगे।
इससे पहले मध्यप्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी कोरोना को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया था। शर्मा ने कहा था कि राम मंदिर का निर्माण शुरू होने के बाद कोरोना ठीक हो जाएगा।