इंदौर में फ‍िर कोरोना का धमाका 153 नए मरीज मिले, 1803 एक्टिव केस

Posted By: Himmat Jaithwar
7/25/2020

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में फ‍िर कोरोना वायरस संक्रमण ने छलांग लगाई। आज 153 नए मरीज मिले। इस महामारी से आज एक और शख्‍स की मौत हो गई। इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 303 लोगों की मौत हो चुकी है।  

आज स्‍वस्‍थ होने पर 54 मरीजों की छुट्टी कर दी गई। शहर में आज 1399 सैंपल निगेटिव मिले हैं। शहर में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या 1803 हो गई है। अब कुल पॉजिटिव सैंपल की संख्‍या 6709 हो गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या नियंत्रित नहीं हो रही है।  

शुक्रवार को प्रदेश में 736 नए मरीज मिले। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 26 हजार 210 हो गई है। 11 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 791 पर पहुंच गई है। हालांकि, सक्रिय केस 7553 हैं। इंदौर में 153 तो भोपाल में 210 नए संक्रमित मिले हैं। इंदौर और भोपाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।



Log In Your Account