रतलाम। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे द्वारा रतलाम जिले के सैलाना ब्लॉक के मोबाईल मेडिकल यूनिट (दीनदयाल चलित अस्पताल ) का निरीक्षण किया गया । उन्होंने मोबाईल मेडिकल यूनिट में सभी प्रकार की औषधियॉं एवं आवश्यक सेवाऐं प्रदान करने के निर्देश दिए तथा आगामी माह के दौरा कार्यक्रम का संज्ञान लिया। निरीक्षण में वाहन में समस्त स्टाफ एवं आवश्यक उपकरण तथा औषधियों का होना पाया गया। नोडल अधिकारी श्री आशीष चौरसिया एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।