मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि कि कोविड अस्पतालों में इलाज का बेस्ट प्रोटोकॉल फॉलो किया जा रहा है अथवा नहीं, इसकी मॉनीटरिंग के लिए सभी कोविड अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। यह निर्देश कोरोना को लेकर गुरुवार को हुई बैठक में दिए गए। उन्होंने कहा कि अधिक संक्रमण वाले जिलों भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, खरगोन पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल में लागू होने वाला 10 दिन का टाेटल लॉकडाउन नगर निगम सीमा में ही होगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति बाधित नहीं होगी। सभी उद्योग चालू रहेंगे। औद्योगिक क्षेत्रों में आने-जाने के लिए संस्थान द्वारा जारी किया गया परिचय-पत्र मान्य होगा। समीक्षा के दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस आदि शामिल थे।