शाजापुर:कोविड-19 सेंटर में 4 फीट लंबा सांप देखकर अफरा-तफरी मची, पीपीई किट पहनकर सांप को पकड़ा

Posted By: Himmat Jaithwar
7/22/2020

शाजापुर जिले के शुजालपुर में कोरोना मरीजों के महिला वार्ड में सांप (नागिन) निकलने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। वार्ड में भर्ती 20 से ज्यादा मरीज सांप को देखकर डर गए। सूचना के बाद तत्काल सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया, जिसने पीपीई किट पहनकर करीब 4 फीट की नागिन को पकड़कर जंगल में छोड़ा। 

नागिन के पकड़ में आ जाने के बाद लोगों ने ताली बजाई।

जानकारी के अनुसार, शुजालपुर के अकोदिया नाका स्थित शासकीय छात्रावास को कोविड -19 सेंटर बनाया गया है। सेंटर में महिला-पुरुष मिलाकर 20 से ज्यादा मरीज यहां भर्ती हैं। मंगलवार को महिला वार्ड में भर्ती करीब 4 फीट की नागिन घुस गई। सांप को देखकर महिलाएं शोर मचाने लगीं। इस पर वहां मौजूद अन्य लोगों ने स्टाफ को जानकारी दी। इसके बाद एक नपाकर्मी ने तत्काल सांप पकड़ने वाले को जानकारी दी। यहां पहुंचे सांप पकड़ने वाले ने कोरोना सेंटर होने से पहले पीपीई किट पहना। इसके बाद नागिन को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।



Log In Your Account