मध्यप्रदेश में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, भोपाल में आज फिर से प्रतिबंध

Posted By: Himmat Jaithwar
7/20/2020

इंदौर में 129, ग्वालियर में 60, जबलपुर में 29 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। ताजा आंकड़ें आने के बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 हजार 600 तक पहुंच गई है। जिनमें से 6 हजार 568 एक्टिव केस हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 721 लोगों ने दम भी तोड़ा है।


राजधानी भोपाल में आज फिर से प्रतिबंध लागू होंगे, आज रात 10 बजे की जगह अब 8 बजे ही सभी दुकानें बंद की जाएंगी। इसके साथ ही दफ्तरों में 50 फीसदी स्टाफ के साथ ही काम करने की अनुमित है। गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर भी कार्रवाई होगी। आपको बता दे कि शनिवार को कोरोना को काबू में करने के लिए भी सीएम शिवराज ने बैठक में जरूरी निर्देश दिए थे।



Log In Your Account