भोपाल. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board 12th Result 2020 ) (MPBSE) की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स को जल्द खुशखबरी मिल सकती है। एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है। एम बोर्ड के अधिकारियों के मध्यप्रदेश बोर्ड इंटरमीडिएट (class 12) का रिजल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना जताई थी। चूंकि 15 जुलाई के बाद अब तीसरा सप्ताह शुरू हो चुका है ऐसे में एमपी बोर्ड किसी भी दिन 12वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है।
हालांकि इसके लिए बोर्ड की तरफ से अभी तक ऑफिशियल नोटिस जारी नहीं की गई है। गौरतलब है कि कोरोना काल में बोर्ड दोनों कक्षाओं ( 10th-12th ) के रिजल्ट्स दो बार बार घोषित कर रहा है। बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 4 जुलाई को घोषित कर चुका है।
जानकारी के अनुसार, 10वीं की तरह ही बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी करेगा। इसके लिए छात्रों को mpresults.nic.in पर ताजा जानकारी के लिए विजिट करते रहना होगा।
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के डायरेक्टर हेमंत शर्मा ने स्थानीय मीडिया को बताया था कि एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे दशकों बाद अलग-अलग जारी किए जा रहे हैं। जैसा किर एमपी बोर्ड ने बताया था 10वीं का रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में 4 जुलाई को जारी कर दिया। 30 साल बाद पहली बार ऐसा मौका था जबकि एमपी बोर्ड 10वीं के नतीजे 12वीं से पहले घोषित किए गए।