भोपाल। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री अमित तोमर (2009 बैच) को 2 वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही कलेक्टर बड़वानी के पद से हटा दिया गया है। उन्हें उप सचिव बनाकर मंत्रालय बुलाया गया है। मध्य प्रदेश की राजनीति में इसे मंत्रालय अटैच करना कहते हैं।
फोटो वायरल हो गया था, जिसकी सोशल मीडिया पर निंदा हो रही थी
श्री अमित तोमर कलेक्टर बड़वानी का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। इस फोटो में एक ऑन ड्यूटी पुलिस अधिकारी श्री अमित तोमर के लिए छाता पकड़े हुए हैं एवं श्री अमित तोमर कमर पर हाथ रखकर शान से खड़े हुए हैं। सोशल मीडिया पर इस फोटो की काफी निंदा हो रही थी। लोग यह सवाल भी कर रहे थे कि क्या कलेक्टर के लिए इस तरह छाता पकड़ कर खड़े होना पुलिस कर्मचारियों की सेवा शर्तों में शामिल है।
बड़वानी में बढ़ता कोरोना अमित तोमर को हटाने का दूसरा कारण
बताया जा रहा है कि कोरोनावायरस से मुक्त हो चुके बड़वानी में एक बार फिर कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। श्री अमित तोमर को कलेक्टर पद से हटाने का दूसरा कारण यह भी है। गुरुवार सुबह जिले में फिर से 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 216 तक पहुंच गया है। इसमें से कोरोना को मात देकर 135 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। वायरस ने 4 लोगों की जान भी ली है। जबकि 77 मरीजों का इलाज इंदौर, बड़वानी, सेंधवा में चल रहा है।