बुधवार देर रात एक बार फिर से कोरोना ब्लास्ट हुआ। शहर में 62 दिन बाद फिर नए मरीजों की संख्या 136 पर पहुंच गई। पॉजिटिवटी रेट 2.94 से बढ़कर 5.11 हो गया है। इससे पहले 14 मई को 131 मरीज मिले थे। मई में आंकड़ा 100 के करीब और जून में 50 से 60 रहा।
अनलॉक के बाद जुलाई में फिर मरीज बढ़ना शुरू हुए और 80 से 90 तक आने लगे। बुधवार को आए मरीजों की संख्या मंगलवार की 93 के मुकाबले डेढ़ गुना है। दो मरीजों की मौत भी हुई। कुल मरीज 5632 और मौतें 280 हो गई हैं। हालांकि 2658 सैंपल की जांच में 2517 लोगों के सैंपल निगेटिव भी आए। इन सबके बीच कलेक्टर ने रात में धारा 144 के तहत कई आदेश जारी कर दिए।
जेल रोड व सिंधी कॉलोनी 18 तक बंद, शादी-बर्थडे में 10 से ज्यादा लोग नहीं
- अनलॉक 2 में संक्रमण बढ़ने के बाद बुधवार को कलेक्टर ने धारा 144 के तहत कुछ आदेश और जारी किए हैं। इसके तहत अब जेल रोड और सिंधी कॉलोनी को 18 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया है।
- शादी समारोह में वर-वधू पक्ष के 10-10 लोग मिलाकर अधिकतम 20 लोगों की संख्या तय कर दी है।
- जन्मदिन पर 10 से ज्यादा लोग नहीं होंगे। शवयात्रा, जनाजे और उठावना-पगड़ी में 20 से अधिक लोग नहीं आएंगे।
- धार्मिक जुलूस, त्योहार नहीं मना सकेंगे। मूर्ति स्थापना, झांकी आदि भी लोग घर में ही कर पाएंगे। कलेक्टर के मुताबिक, जोन 1 और 2 में दुकानें लेफ्ट-राइट से ही खुलेंगी।
अब जिले में 1365 एक्टिव केस
कलेक्टर मनीष सिंह मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुपर स्पेशिलिटी और निजी अस्पतालों की मदद लेने की बात कह रहे हैं। सिंह के मुताबिक, 4 जुलाई को एक्टिव मरीज 817 थे, जो अब 1265 हो गए हैं। अभी बेड की कमी नहीं है, लेकिन मरीज बढ़े तो सुपर स्पेशिलिटी शुरू करना होगा। गौरतलब है कि जून में मरीज कम होने पर प्रशासन ने कुछ निजी अस्पतालों को रेड से हटाकर ग्रीन कैटेगरी में कर दिया था। अब अरबिंदो, इंडेक्स के अलावा एमटीएच और एमआर टीबी अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। शहर के बड़े अस्पतालों में कुछ वार्ड इन मरीजों के लिए सुरक्षित रखे हैं।
अब तक एक लाख 11 हजार सैंपल जांचे गए
अब तक जिले में 111138 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। अब तक 5632 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 4087 लोग ठीक हो चुके हैं। इस वायरस ने 280 लोगों की जान भी ली है। अभी जिले में 1265 एक्टिव मरीज हैं, जबकि होटल, गार्डन में क्वारैंटाइन 4827 लोगों को घर भेजा जा चुका है। बुधवार देर रात आई रिपोर्ट में 5 मरीज रिपीट पाॅजिटि आए। वहीं, मंगलवार को 2296 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
इसलिए बढ़ रहा आंकड़ा
- जून में मरीज कम थे, क्योंकि अप्रैल-मई में सख्त लॉकडाउन था।
- 1 जून से शहर खुलना शुरू हुआ, अब सब खुला, ज्यादातर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन।
- जून-जुलाई के शुरुआती हफ्ते में 1500 से 2000 सैंपल टेस्ट हो रहे थे। अब 2000 से 3200।
- किल कोरोना अभियान में 35 लाख 84 हजार 417 की आबादी का सर्वे पूरा। इसमें 4632 संदिग्ध मिले।