आखिरकार 3 महीने और 22 दिनों तक आलोट नगर अपने आप को सुरक्षित रखने के बावजूद 64 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव आ ही गई
रतलाम। रतलाम जिले के आलोट तहसील कोरोना महामारी से जिले की एकमात्र ऐसी तहसील थी, जिसमें एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं था, लेकिन आखिरकार आलोट नगर में कोरोना महामारी ने दस्तक दे ही दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्रि जिले में कुल 6 कोरोना पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट आई। जिसमें एक आलोट नगर के कुमार पुरा की रहने वाली 64 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। आज सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग के अमले को छोड़ सारे विभाग अलसुबह ही उक्त महिला के निवास पर पहुंच गए। पर घंटों इंतजार के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला पहुंचा और पोजेटिव महिला की स्कैनिंग कर जांच के सेम्पल लिये गय। पोजेटिव महिला के सम्पर्क मैं आने वाले सभी लोगों की जांच कर सेेम्पल लिये जा रहे हैं। पोजेटिव महिला के घर के आसपास एरिये को कंटेंटमेंट बनाकर नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा उस घर सहित गली मोहल्ले को सेनेटाइजर किया जा रहा है। साथ ही उस महिला को मेडिकल कॉलेज रतलाम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है तथा उक्त महिला के क्लोज परिवार वालों को होम कौरोनटाइन किया जा रहा है।