भोपाल हाई प्रोफाइल पार्टियों में लड़कियां: प्यारे मियां पर ₹30000 का इनाम, शादी हॉल तोड़ा

Posted By: Himmat Jaithwar
7/14/2020

भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हाई प्रोफाइल पार्टियों में अवयस्क लड़कियों को सप्लाई करने के आरोपी प्यारे मियां के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। नतीजा, प्यारे मियां का शादी हॉल तोड़ दिया गया और फरार आरोपी प्यारे मियां पर ₹30000 का इनाम घोषित कर दिया गया।

भोपाल पुलिस थाना शाहपुरा के अपराध क्रमांक 372/20 धारा 376(2)N, 366(A), 120B IPC एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी प्यारे मिया उर्फ बब्बा की गिरफ्तारी/सूचना हेतु एडीजी भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेन्द्र जैन द्वारा 30 हजार रुपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई है। 

इससे पहले नगर निगम ने प्यारे मियां का अफ़कार शादी हाल निगम तोड़ दिया। बताया गया है कि यह शादी हॉल अवैध रूप से निर्मित किया गया था। पुलिस का कहना है कि प्यारे मियां ने अपने खिलाफ कार्रवाई से बचने के लिए एक अखबार का रजिस्ट्रेशन करवा लिया था और खुद को पत्रकार बताता था।



Log In Your Account