भोपाल। 10 जुलाई को शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा को स्थाई शिक्षकों के रिक्त पदों में वृद्धि के साथ समय पर स्थाई शिक्षक भर्ती कराने के संदर्भ में ज्ञापन पत्र सौंपा।
ज्ञात हो कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 15,000 एवं माध्यमिक शिक्षकों के कुल 5,670 स्थाई शिक्षकों के पदों पर सीधी भर्ती की जा रही है ! लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक के अनुसार परिवहन यातायात में परेशानी के कारण दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है, जिसका पात्र अभ्यर्थियों ने विरोध जताया है पात्र अभ्यर्थियों का कहना है कि हमें वेरिफिकेशन कराने के लिए आने जाने में कोई परेशानी नहीं है परंतु स्कूल शिक्षा विभाग एवं लोक शिक्षण संचालनालय ने जानबूझकर स्थाई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है।
रिक्त पदों में वृद्धि की मांग भी अभ्यर्थी लगातार कई दिनों से कर रहे हैं बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर भी पात्र अभ्यर्थियों ने रिक्त पदों में वृद्धि एवं समय पर स्थाई शिक्षक भर्ती कराने के लिए ज्ञापन पत्र सौंपा था। पात्र अभ्यार्थी रंजीत गौर के अनुसार समय पर मांगे पूरी ना होने पर आगामी विधानसभा के 24 उपचुनावों पर सरकार का सीधा विरोध किया जाएगा।
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का कहना है कि जब प्रदेश में हजारों की संख्या में प्रत्येक विषय के मान से पद रिक्त पड़े हैं,तो ये नाममात्र के पदों भर्ती कर उत्तीर्ण शिक्षित युवा बेरोजगारों के साथ छलावा क्यों किया जा रहा है? हम शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को गंदी राजनीति में खिलौना क्यों बना कर रखा है कि जब चुनाव आएंगे तो इनसे झूठे वादे करके खेलेंगे।
उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का कहना है कि उत्तीर्ण युवाओं में राजनीति और राजनेताओं के विरुद्ध आक्रोश चरम पर है, जिसका खामियाजा इन्हें चुनाव के समय जरूर ही भुगतना पड़ेगा।इसलिए हम बार-बार समस्त जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं।यदि हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ चुनाव में इन सभी जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का विरोध करेंगे,चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल के हों।