विशेष लोक अदालत के लिए बैठक आयोजित

Posted By: Himmat Jaithwar
7/10/2020

रतलाम। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री शोभा पोरवाल के आदेशानुसार 25 जुलाई 2020 को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत के लिए बीमा कंपनियों के अधिवक्तागणों की बैठक अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री साबिर अहमद खान की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

             बैठक में श्री साबिर अहमद खान ने मोटर दुर्घटना से संबंधित न्यायालयों में राजीनामा योग्य विचाराधिन प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण हेतु बीमा कंपनियों के अधिवक्तागणों से विस्तार से चर्चा की गई तथा प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए अधिवक्तागणों द्वारा सहयोग देने हेतु आशवस्त किया गया। इसके साथ ही कोविड-19 से बचाव हेतु यथासंभव समस्त कार्यवाही आनलाईन करने एवं सभी शासकीय/वरिष्ठ न्यायालयों द्वारा जारी सुरक्षा मानको का पालन किया जाना सुनिश्चित किया गया।

          बैठक में श्री शीतल गैलड़ा, श्री सौरभ गैलड़ा, श्री मनीष नाटकर, श्री रोहित कटारिया, श्री नरेन्द्र चौखड़ा आदि बीमा कंपनियों के अधिवक्तागण उपस्थित रहे।



Log In Your Account