jac 10th result 2020 jharresults.nic.in Released : जैक 10वीं का रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा jac.jharkhand.gov.in पर जारी कर दिया गया। जेएसी 10वीं रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जैक बोर्ड के कार्यालय से रिजल्ट का विवरण दे रहे हैं। जैक 10वीं रिजल्ट में कुल 75.01 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। इस परीक्षा में कुल 3.85 लाख छात्रों ने भाग लिया था जिसमें 2.88 लाख छात्र पास हुए हैं।
जैक अध्यक्ष डॉ. अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि रिजल्ट को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। रिजल्ट दिन के एक बजे से जैक के वेबसाईट jac.jharkhand.gov.in में देखा जा सकता है। इसके साथ ही हिन्दुस्तान के डिजिटल प्लेटफार्म livehindustan.com पर भी रिजल्ट ऑनलाइन देखा जा सकता है। यहां दिए लिंक पर भी आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
JAC 10th Result 2020 Link-> झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020
राज्य के 3.86 लाख छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा दी है। पिछले वर्ष 2019 में मैट्रिक परीक्षा में 4.40 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा 11 से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी। लॉकडाउन के कारण मूल्यांकन कार्य बढ़ाना पड़ा था। इस कारण भी रिजल्ट आने में विलंब हुआ है।
JAC 10th Result 2019
वर्ष 2019 में मैट्रिक का रिजल्ट 16 मई को जारी किया गया था. 4 लाख 38 हजार 256 परीक्षार्थियों में 3 लाख 10 हजार 158 छात्र-छात्रा सफल हुए थे. इनमें 1 लाख 68 हजार प्रथम श्रेणी और 1 लाख 26 हजार परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से पास हुए थे. रिजल्ट के मामले में पलामू जिला अव्वल रहा था, जबकि गिरिडीह दूसरे और हजारीबाग तीसरे स्थान पर रहा था.