रतलाम। रतलाम मेडिकल कॉलेज के कोविड- हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर मरीजों के घर पहुंचने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को जावरा के 3 पेशेंट स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, एसडीएम शहर सुश्री शिराली जैन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले, सीएसपी श्री हेमंत चौहान, हॉस्पिटल के अन्य डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सेज उपस्थित थे जिनके द्वारा स्वस्थ हुए मरीजों का करतल ध्वनि से स्वागत अभिनंदन किया गया।