ग्वालियर में डेयरी संचालक की पत्नी और बेटे बंधक बनाकर 7 लाख की लूट

Posted By: Himmat Jaithwar
6/29/2020

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में 11 घंटे के भीतर ही बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की एक और वारदात को अंजाम दिया। बदमाश गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात 2 बजे आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे शिवनगर में डेयरी संचालक सरनाम सिंह यादव के निर्माणाधीन मकान में छत के रास्ते घुसे। उन्होंने सरनाम की पत्नी गीता, बेटा पदम सिंह व भांजी ललिता काे बंधक बनाकर डंडों से पीटा और पांच लाख रुपए कीमत के साेने के गहने और ढाई लाख रुपए नकद लूट ले गए।

सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया के मुताबिक वारदात के बाद 12 संदिग्धों से पूछताछ की गई है। एबी रोड किनारे शिव नगर में जहां डकैती हुई वह घर बस्ती से थोड़ा दूर है। आसपास कोई मकान नहीं है। सिर्फ खाली प्लॉट हैं। यह वारदात रैकी कर की गई, क्योंकि शिवनगर से बाहर जाने का एक ही रास्ता है। लोगों ने बताया कि एक महीने में मोतीझील पहाड़ी के पास और शिवनगर में चोरी की चार वारदात हो चुकी हैं, फिर भी पुलिस गश्त करने नहीं आती।

मकान निर्माण के लिए पिता ने गुरुवार को ही ढाई लाख रुपए लाकर रखे थे। फिर वे जौरा चले गए। हम सभी एक कमरे में सो रहे थे। रात 2 बजे आहट सुनकर मेरी नींद खुली तो किसी ने ईंट मेरी कनपटी पर मारी। मैं दर्द से चीखकर उठा तो बदमाशों ने मेरा मुंह दबा लिया और हाथ-पैर बांधकर डंडे से पीटा। मां और ललिता जाग गए तो उन्हें भी लात और डंडे मारे। मां ने जैसे ही शोर मचाया तो एक बदमाश ने मेरी कनपटी पर कट्टा लगाकर गोली मारने की धमकी दी। और हवाई फायर करते हुए भाग गए। इससे पहले बदमाश संदूक में रखे गहने और रुपए समेट चुके थे।



Log In Your Account