पालतू पर भौंकता था स्ट्रीट डॉग, रिटा.जज के बेटे ने फायर कर किया घायल

Posted By: Himmat Jaithwar
6/26/2020

इंदौर. गुलाबबाग कॉलोनी में कुत्ते पर एयरगन से फायर करने वाले युवक के खिलाफ पीपुल फॉर एनिमल्स की संयोजक ने लसूड़िया थाने में शिकायत की। पुलिस ने फरियादी प्रियांशु जैन की शिकायत पर शोएब नकबी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि शोएब बुधवार दोपहर 1.30 बजे अपने पालतू कुत्ते को घुमाने निकला था।

इस दौरान कॉलोनी में घूमने वाले कुत्ते उसे देख भौंकने लगे। शोएब को गुस्सा आया और उसने फायर कर दिया। इसका छर्रा कुत्ते के कंधे से थोड़ा ऊपर लगा, जिससे वह घायल हो गया। प्रियांशु मौके पर पहुंचीं। उन्होंने कुत्ते का इलाज करवाया। उसका एक्सरे करवाया, ताकि छर्रा है या गोली, इसका खुलासा हो सके। पुलिस को पता चला है कि आरोपी शोएब के पिता रिटायर्ड जज हैं। पुलिस एक्सरे रिपोर्ट अाने पर आरोपी की गिरफ्तारी लेगी।



Log In Your Account