मध्य प्रदेश के 206 विधायकों पर कोरोना का खतरा, कल वोटिंग करने वाला एक विधायक हुआ था संक्रमित

Posted By: Himmat Jaithwar
6/20/2020

भोपाल: मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव संपन्न होने के साथ ही एक बेहद खतरे की खबर सामने आई है. दरअसलय यहां शुक्रवार को राज्यसभा सासंद के चुनाव में वोटिंग करने वाले बीजेपी विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि विधायक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इस खबर के सामने आने के बाद ही वोटिंग करने आए विधायकों और मंत्रियों के बीच हड़कंप मच गया है.


विधायकों ने जेपी अस्पताल में दिए सैम्पल 


मंदसौर जिले के जावद के विधायक के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिलने के बाद कुछ विधायकों ने आज भोपाल के जेपी अस्पताल में जाकर अपने सैम्पल दिए और बताया कि करोना पीड़ित विधायक पिछले तीन दिन से राज्य सभा चुनाव को लेकर हो रही बैठकों में लगातार आ रहे थे और सबसे मिल रहे थे. बता दें कि कोरोना पॉजिटिव विधायक से मिलने वालों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी शामिल हैं.


कांग्रेस ने बीजेपी विधायक के इस कृत्य पर हैरानी जतायी है. पार्टी के प्रवक्ता अन्य यादव ने कहा है कि विधायक के सम्पर्क में आए सारे लोग क्वारंटीन हो जाएं और ये चिंता का विषय है की विधायक इस तरीक़े से लापरवाह निकले.


मध्य प्रदेश में तीन सीटों पर हुए थे राज्यसभा चुनाव


शुक्रवार को मध्य प्रदेश में तीन सीटों पर चुनाव हुए. इसमें कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को सबसे ज्यादा वोट मिले. उन्होंने 57 वोटों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को 56 और बीजेपी के सुमेर सिंद सोलंकी को 55 वोट मिले. हालांकि, चुनाव में क्रास वोटिंग भी हुई. बीजेपी के विधायक गोपीलाल जाटव ने अपनी पार्टी के प्रत्याशी की जगह कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय को वोट दिया.



Log In Your Account