सुप्रीम कोर्ट ने कहा- इलाज में जुटे डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स की सैलरी देने के लिए केंद्र सरकार राज्यों को निर्देश दे; देश में अब तक 3.54 लाख केस

Posted By: Himmat Jaithwar
6/17/2020

नई दिल्ली. देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 54 हजार 161 हो गई है। उधर, सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र से कहा कि वह राज्यों को कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स की सैलरी देने के निर्देश जारी करे। शीर्ष अदालत ने कहा कि केंद्र डॉक्टर्स की सैलरी के भुगतान पर चार हफ्ते के अंदर एक एक रिपोर्ट बनाए। उसने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं किया तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि डॉक्टर और हेल्थकेयर वर्कर्स क्वारैंटाइन सेंटर में मरीजों के इलाज से इनकार नहीं कर सकते। 

देश में पिछले 24 घंटे में 11 हजार 090 मरीज बढ़ गए। मंगलवार को लगातार सातवां दिन था, जब संक्रमितों की संख्या 10 हजार से ज्यादा बढ़ी।  देश में मंगलवार को मौत का आंकड़ा भी 11 हजार 921 पर पहुंच गया। कल इस आंकड़े में 2004 मौतें जुड़ीं।

उधर, दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 93 लोगों ने दम तोड़ा। वहीं, पिछले दिनों हुई 344 मौतों की भी डेथ ऑडिट कमेटी ने कोरोना से होने की पुष्टि की है। इसके साथ ही एक दिन में 437 मौतें रिपोर्ट में जुड़ने के साथ ही राजधानी में मौत की संख्या 1837 हो गई। दिल्ली गुजरात को पीछे छोड़कर देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य में कोरोना से हुई 81 मौतों के साथ ही पिछली 1328 मौतों को शामिल किया। इसी के साथ मृत्यु दर बढ़कर 3.35% हो गई।


5 दिन, जब सबसे ज्यादा मामले आए

तारीख

केस
13 जून 12031
14 जून 11374
12 जून 11314
11 जून 11128
17 जून 11090

कोरोना अपडेट्स  

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को अपने आंकड़े जारी किए। पिछले 24 घंटे में 10 हजार 974 मामले सामने आए और  2 हजार 003 लोगों की मौत हुई। इसके बाद देश भर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3 लाखा 54 हजार 065 हो गई। इनमें 1 लाख 55 हजार 227 एक्टिव मामले हैं। वहीं, 1 लाख 86 हजार 935 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 11 हजार 903 लोगों की मौत हो चुकी है। 
  • नगालैंड में बुधवार को दो नए पॉजिटिव मिले। यहां अब तक 78 एक्टिव केस और 103 मरीज ठीक हो चुके हैं।   

5 राज्यों का हाल
मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश में मंगलवार को 134 मरीज मिले, जबकि 11 की मौत हुई। इसके साथ, राज्य में मरीजों की संख्या 11070 हो गई। वहीं, कोरोना से अब तक 476 लोगों की जान गई है। रविवार शाम से राज्य के 29 जिलों में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला। 

उत्तरप्रदेश: यहां सोमवार को 476 संक्रमित मिले, जबकि 18 की मौत हुई। गौतमबुद्धनगर में 60, मेरठ में 25, कानपुर में 19, आगरा में 16, मरीज बढ़े। पूर्व सांसद और सपा नेता धर्मेंद्र यादव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है। कोरोना से अब तक 417 ने जान गंवाई।

यह तस्वीर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन की है। यहां के वेटिंग रूम में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे। 

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन 2500 से नए मामले सामने आए। बीते 24 घंटे में राज्य में 2701 मरीज मिले, जबकि 81 की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में मरीजों की संख्या 1,13,445 हो गई। अब तक 5537 मरीज जान गंवा चुके हैं।

मुंबई के रेड जोन में सरकार ने टेस्टिंग बढ़ा दी है। शहर में मंगलवार को 935 केस सामने आए।

राजस्थान: राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 235 नए केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 69, जयपुर में 41, जोधपुर में 18, उदयपुर में 20, पाली में 10 सक्रमित मिले। इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार 216 हो गया। मंगलवार को 7 लोगों की मौत भी हुई। 

यह फोटो जयपुर के नजदीक दिल्ली रोड स्थित एक होटल की है। राज्यसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के सभी विधायक यहां इकट्ठा हैं। ताकि फूट नहीं पड़े। मीटिंग के वक्त यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। राज्यसभा चुनाव 19 जून को हैं।

बिहार: बिहार में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 148 मामले सामने आए। यहां मरीजों की संख्या 6810 हो गई। वहीं, अब तक 42 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 1 लाख 27 हजार 86 सैंपल की जांच हुई है। अब तक 4226 मरीज ठीक हुए हैं।





Log In Your Account