लड़की ने रेलिंग से तालाब में छलांग लगाई, गोताखोर मोटर बोट ले आए, बचा लिया

Posted By: Himmat Jaithwar
6/17/2020

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दोपहर करीब 2:00 बजे बड़ा तालाब में 19 साल की एक शादीशुदा लड़की ने आत्महत्या करने की कोशिश की। लड़की वीआईपी रोड पर राजा भोज प्रतिमा के पास पहुंची और वहां लगी हुई रेलिंग से तालाब में छलांग लगा दी। थोड़ी ही दूरी पर गोताखोर मौजूद थे। वह मोटर बोट लेकर पहुंच गए और तालाब में डूब चुकी लड़की को वापस निकाल लाए।

भोपाल में बादलों के कारण मौसम थोड़ा अच्छा था। वीआईपी रोड पर लोगों ने एक लड़की को तालाब में कूदते देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बड़ा तालाब वोट क्लब में मौजूद गोताखोर मोटर बोट से मौके पर पहुंचे और युवती को बाहर निकाल लाए। पुलिस ने डायल 100 से युवती को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया। समाचार लिखे जाने तक लड़की हमीदिया अस्पताल में भर्ती थी। तिलैया थाना की पुलिस टीम अस्पताल में मौजूद थी। लड़की के परिजनों का इंतजार किया जा रहा था। लड़की बेहोश थी, उसे होश नहीं आया था।

डेढ़ साल पहले पति को छोड़कर मायके आ गई थी

तलैया पुलिस के मुताबिक, युवती के पिता ने बयान दर्ज कराए हैं। बयानों के अनुसार, बड़ा तालाब में कूदने वाली युवती विवाह स्टेशन बजरिया में करीब दो साल पहले 2018 में हुआ था। छह महीने पति के साथ रहने के बाद युवती पति को छोड़कर अपने माता-पिता के पास मंगलवारा छावनी आ गई थी। युवती पास के एक स्कूल में सफाई का काम करती थी। इस बीच उसने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन पैदा होने के कुछ दिन बाद ही उसकी मौत हो गई थी। युवती को लेने के लिए उसका पति आया था, लेकिन वह उसके साथ जाने को राजी नहीं हुई।



Log In Your Account