इंदौर. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों पर नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। साेमवार को एक ही दिन में 802 लोगों का चालान बनाकर चार लाख से ज्यादा की वसूली की। वहीं मंगलवार को भी कार्रवाई जारी है।
डकाच्या से बारात लेकर बड़ा गणपति आ रहे दूल्हे धर्मेंद्र निराले को दुल्हन पक्ष के पहले ही निगम वालों को ‘2100 रु. कोरोना नेग’ देना पड़ गया। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विवेक गंगराड़े ने बताया, एक टवेरा में बिना मास्क 12 बाराती थे। निगम की टीम को देख दूल्हे ने मुंह पर रुमाल बांधा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 1100 और मास्क न लगाने पर 1000 का चालान बनाया।
भंवरकुआं थाने के सामने बिना अनुमति चल रहा था ढाबा
जोन 3 के जोनल अधिकारी धीरेन्द्र बायस ने संभागायुक्त कार्यालय परिसर में इंडियन काॅफी हाउस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और मास्क नहीं लगाने पर 1500 का स्पाॅट फाइन किया। कनाड़िया रोड स्थित डी मार्ट स्टोर व लसूड़िया मोरी पर ऑन डोर के कर्मचारियों व ग्राहक द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और चेहरे पर मास्क नहीं लगाने पर स्पाॅट फाइन किया गया। महालक्ष्मी नगर में बैंक ऑफ इंडिया पर 2500 का स्पाॅट फाइन किया गया। शराब दुकान, एमपी ऑन लाइन स्टोर पर भी कार्रवाई की गई। बिना अनुमति के दुकान खोलने पर शिव जनरल स्टोर्स राजबाड़ा, बालाजी स्टोर्स निहालपुरा आदि पर कार्रवाई की गई।
जोन 13 के जोनल अधिकारी नदीम खान ने बताया कि भंवरकुआं चौराहे पर मोनू ज्ञानी ढाबा बिना अनुमति के खोला था। वहां भीड़ लगी हुई थी। सोशल डिस्टेंस का न कोई पालन कर रहा था न कर्मचारियों ने मास्क लगाए थे। इस पर टाबा संचालक पर 10 हजार का फाइन किया।
ग्रामीण बैंक और कार शोरूम में लगी थी भीड़, किया जुर्माना
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर नगर निगम ने कनाड़िया रोड स्थित ग्रामीण बैंक और कार शोरूम से जुर्माना वसूला। निगम उपायुक्त अरुण शर्मा ने बताया कि जोन 19 के वार्ड 41 कनाड़िया रोड स्थित मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। यहां से तीन हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया, वहीं बायपास स्थित कार शोरूम के कर्मचारी बिना मास्क के नजर आए। ऑयहां भी डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। यहां पांच हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।