भोपाल। मध्य प्रदेश के जिला छिंदवाड़ा अंतर्गत कुंडीपुरा थाना क्षेत्र से 2 दिन पहले गायब हुए बच्चों के शव पहाड़ी के कुएं में तैरते हुए मिले हैं। एसपी छिंदवाड़ा ने बच्चों का पता बताने वाले को ₹5000 के इनाम की घोषणा की थी। बच्चों की मृत्यु कैसे हुई। बच्चे घटनास्थल तक कैसे आए और इसी तरह के सभी सवालों के जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मिलना शुरू होंगे। फिलहाल पूरे इलाके में शोक का वातावरण है।
एसआई पारसनाथ आर्मो ने बताया कि रामबाग कैलाश नगर निवासी सतीश सूर्यवंशी के 13 साल के जुड़वा बेटे अमित और सुमित 11 जून को सारसवाड़ा में रहने वाली बड़ी मां के साथ उसके घर गए थे। पुलिस को मिली प्राथमिक सूचना में बताया गया कि 12 जून को दोनों बच्चे घर के बाहर खेलने निकले थे। काफी देर तक जब बच्चें नहीं दिखाई दिए तो उनकी तलाश शुरू की गई।
बच्चों के इस कदर गायब हो जाने पर उनके परिवार और पास पड़ोस के नागरिकों के अलावा पुलिस टीम भी पूरे इलाके की सर्चिंग कर रही थी। पुलिस टीम ने बच्चों की तलाश के लिए डॉग स्क्वार्ड की मदद ली लेकिन पुलिस का डॉग भी कोई सुराग नहीं लगा पाया। एसपी छिंदवाड़ा ने पुलिस की कई टीमों को अलग-अलग टास्क देकर बच्चों की तलाश के लिए निकाला था। इसके अलावा बच्चों की सूचना देने वाले को ₹5000 इनाम की भी घोषणा की गई थी।