सैलाना बस स्टैंड स्थित मंडी में 15 एवं 16 जून को नीलामी कार्य बंद रहेगा

Posted By: Himmat Jaithwar
6/14/2020

रतलाम। सभी किसानों, व्यापारियों, तुलावटीयो एवं हम्माल बंधुओं को सूचित किया गया है कि नगर निगम के द्वारा बाहर सड़क पर किए जा रहे निर्माण कार्य के दृष्टिगत सैलाना बस स्टैंड स्थित मंडी  में 15 तथा 16 जून को नीलामी कार्य पूर्णत बंद रहेगा।

मंडी सचिव श्री एम.एल. बारसे ने बताया कि 17 जून से प्याज की नीलामी महू रोड स्थित अनाज मंडी में की जाएगी, इसलिए अनाज मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर अनाज की ट्रालियों की संख्या 300 के स्थान पर 200 ट्राली रहेगी। इसके साथ ही 17 जून से सैलाना बस स्टैंड स्थित मंडी में लहसुन नीलामी होगी, परंतु मंडी में प्रवेश शास्त्री नगर वाले गेट से होगा। जिन कृषक बंधुओं  को 15 जून के पंजीयन जारी किए गए थे उन्हें आगामी दिवस से प्रवेश की पात्रता उसी क्रमवार, दिनांकवार रहेगी।



Log In Your Account