सरकार ने मई के लिए खुदरा महंगाई के पूरे आंकड़े जारी नहीं किए, खाद्य महंगाई दर 9.28 फीसदी रही

Posted By: Himmat Jaithwar
6/13/2020

नई दिल्ली. पूरे देश में दो महीने लॉकडाउन रहने के कारण सरकार ने शुक्रवार को मई के लिए खुदरा महंगाई दर के पूरे आंकड़े जारी नहीं किए। आंशिक आंकड़े के मुताबिक मई में खाद्य महंगाई दर 9.28 फीसदी रही। सरकारी आंकड़े के मुताबिक मई में उपभोक्ता खाद्य महंगाई दर ग्रामीण क्षेत्र के लिए 9.69 फीसदी, शहरी क्षेत्र के लिए 8.36 फीसदी और पूरे देश के लिए संयुक्त तौर पर 9.28 फीसदी रही। एक साल पहले यानी मई 2019 में खाद्य महंगाई दर 1.83 फीसदी थी।

लॉकडाउन के कारण लगातार दूसरे माह खुदरा महंगाई के संपूर्ण आंकड़े जारी नहीं हुए

सरकार ने लॉकडाउन के कारण लगातार दूसरे महीने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के पूरे आंकड़े जारी नहीं किए। अप्रैल में भी सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वनयन मंत्रालय ने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंशिक आंकड़े जारी किए थे। सरकार ने कोरोनावायर महामारी को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च 2020 को पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया था।

आंकड़े में उन्हीं वस्तुओं की कीमतें ली गईं, जो बाजार के कम से कम 25 फीसदी हिस्से से मिली

मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्र्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने अपने बयान में कहा कि मई में भी वस्तुओं की खरीद-फरोख्त कम रही। इसलिए अप्रैल महीने के सीपीआई बयान में बताए गए एडीक्वेसी नियमों का पालन करते हुए सीपीआई के विशेष समूहों या उप समूहों के आंकड़े ही जारी करने का फैसला किया गया। उन्हीं वस्तुओं की कीमतें आंकड़े में शामिल की गई हैं, जो बाजार के कम से कम 25 फीसदी हिस्से से हासिल हुए और जो उस विशेष समूह या उप समूह में 70 फीसदी से ज्यादा का योगदान करते हों।



Log In Your Account