कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मास्क हमारा सबसे बड़े हथियार हैं : कलेक्टर श्रीमती चौहान

Posted By: Himmat Jaithwar
6/12/2020

रतलाम। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिलेवासियों को समझाईश दी है कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मास्क हमारा सबसे बड़े हथियार हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोग सावधान रहे, मास्क तथा सेनेटाईजर का उपयोग करे, साबुन से भी हाथ धुलाई की जा सकती है। आपस में दो गज की शारीरिक दूरी रखे, भीड़ में नहीं जाएं। कोरोना के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों पालन करें, सावधानियो को दूसरों के साथ साझा करें और स्वस्थ्य रहें। कलेक्टर ने कहा है कि मास्क लगाते समय निम्न सावधानियां आवश्यक रूप से रखें :-

👉 मास्क पहनते समय अपनी ठोड़ी को खुला नहीं छोड़ें।
👉  मास्क नाक के नीचे नहीं पहनें।
👉 ऐसा मास्क नहीं पहने जो साईड से खुला हुआ या ढीला हो।
👉 मास्क इस प्रकार पहनें ताकि वह आपकी नाक को पूर्णतः कवर करे।
👉 मास्क को कभी भी गले में नहीं लटकायें।
👉 मास्क पहनने से पहले और बाद में हमेशा अपने हाथ धोएं।
👉 अपने मास्क को बांधने एवं उतारने के लिए लूप या छोरों का उपयोग करें।
👉 मास्क के सामने के हिस्से को बिल्कुल भी नही छूयें।
👉 अपने कपड़े के मास्क को रोज धोएं और सुखाएं तथा इसे साफ, सूखी जगह पर रखें।
👉 लोग जब भी अपने घर/फ्लेट से बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगायें तथा अपने घर के अंदर जायें तभी मास्क को निकालें। एलीवेटर/लिफ्ट और सीढ़ियां उच्च-संक्रमण क्षेत्र हो सकते हैं, इन्हें नहीं छूयें।
👉 अपना मास्क इस प्रकार पहनें ताकि वह पूरी तरह से आपके नाक, मुंह एवं ठोड़ी को पूरा कवर करे। मास्क के छोरों या लूप को अच्छी तरह कसें जिससे आपका चेहरा अच्छी तरह से ढक जाये।



Log In Your Account